मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह की ओर से महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देखमुख पर पुलिस अधिकारियों के माध्यम से धन वसूली के लगाये गये आरोप को लेकर राज्य सभा में सोमवार को प्रश्न काल के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ जिससे सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गयी।
उप सभापति हरवंश ने प्रश्न काल संचालित करने की बहुत कोशिश की और उन्होंने प्रश्न पूछने के लिए सदस्यों के नाम भी पुकारे लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के इस मामले को लेकर किये जा रहे शोरशराबे और हंगामे के कारण कुछ स्पष्ट सुनाई नहीं दिया। यह हंगामा शून्य समाप्त होने के कुछ पहले ही शुरू हो गया था। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों से बार-बार शांत रहने और अपनी सीट पर बैठने का अनुरोध किया लेकिन हंगामा जारी रहा। उन्होंने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जायेगा। इस बीच प्रश्न काल का वक्त शुरू हो गया और उप सभापति हरवंश आसन पर आ गये।
श्री हरवंश ने भी दोनों पक्षों के सदस्यों से शांत रहने की बार-बार अपील की। उन्होंने प्रश्न काल संचालित करने की भरसक कोशिश की और प्रश्न पूछने के लिए सदस्यों के नाम पुकारे। कुछ सदस्यों ने प्रश्न भी पूछे लेकिन कुछ स्पष्ट सुनायी नहीं दिया।
बस्ती: छात्रा के उत्पीड़न मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हटाए गए
कांग्रेस की छाया वर्मा ने जंगली जानवरों द्वारा फसलाें को पहुंचायी जा रही क्षति और उसके मुआवजे के संबंध में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर से सवाल पूछा। श्री जावडेकर ने इस पर कहा कि उन्हें प्रश्न ठीक से सुनायी नहीं दिया और उन्होंने मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त के आरोप के बारे में कोई टिप्पणी की। इस दौरान दूसरे सदस्य भी शोरशराबा कर रहे थे। इस पर श्री हरवंश ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी।