Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यसभा में हंगामा : संजय सिंह समेत आप के तीन सांसद दिन भर के लिए निलंबित

जिला पंचायत सदस्य पद के 400 उम्मीदवारों की पहली सूची

जिला पंचायत सदस्य पद के 400 उम्मीदवारों की पहली सूची

नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को किसानों के मुद्दे पर हंगामा कर रहे संजय सिंह समेत आप के तीन सांसदों को दिनभर के निलंबित कर दिया गया है। बाद में उन्हें मार्शल की मदद से सदन से बाहर किया गया।

राज्यसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी के तीन सदस्यों संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सदन की कार्यवाही बाधित करने पर दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा में शून्यकाल समाप्त होने पर संजय सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें अनुमति नहीं दी और कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में अपनी बात रख सकते हैं। इसके बाद भी आप सदस्यों ने नए कृषि कानूनों का विरोध जारी रखा और नारेबाजी शुरू कर दी।

लाल किले के मुख्य उपद्रवी दीप सिद्धू समेत चार पर एक लाख का इनाम घोषित

सभापति नायडू ने पहले उन्हें चेतावनी दी और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने को कहा। उन्होंने कहा कि तीन सदस्य सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं कर सकते। इसके बावजूद आप सांसदों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद सभापति ने उन्हें नियम 255 के तहत दिन भर के लिए निलंबित कर दिया और तीनों सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा, लेकिन निलंबित सदस्यों ने आसन के निर्देश को स्वीकार नहीं किया और सदन में ही बने रहे।

मार्शल की मदद से सदन से बाहर किया 

इस पर सभापति ने नौ बजकर करीब 35 मिनट पर बैठक पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी। बैठक फिर शुरू होने पर सभापति नायडू ने तीनों सदस्यों को बाहर जाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मार्शल को बुला लिया। मार्शल की मदद से आप के तीनों सदस्यों को सदन से बाहर कर दिया गया।

संजय सिंह ने  कहा- हम तीनों कृषि कानूनों को रद कराना चाहते हैं

दिनभर के लिए निलंबित किए जाने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमने संदन में अपनी असहमति व्यक्त की। हम तीनों कृषि कानूनों को रद कराना चाहते हैं क्योंकि वार्ता से किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा। इसकी वजह से हम में से तीन को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले संजय सिंह ने नोटिस देने की जानकारी ट्वीट कर दी थी। उन्होंने कहा कि अन्य सभी कार्यों को स्थगित कर सदन में अन्नदाताओं पर हो रहे जुल्म व कृषि बिलों के मुद्दे पर चर्चा की जाए। इसके साथ ही तीनों काले कानून वापस लिए जाएं। मैंने 267 नियम के तहत माननीय सभापति जी को नोटिस दिया।

Exit mobile version