उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ डॉक्टर अपनी जानपर खेल कर लोगों को बचाने की कोशिश कर वही दूसरी ओर कुछ लोग देवदूतों पर हमला कर रहे है।
ऐसा ही एक मामला ताजनगरी से आ रहा है जहां आगरा में हरीपर्वत स्थिति एक निजी अस्पताल में तीमारदारों और हॉस्पिटल स्टॉफ के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। पूरा अस्पताल ही जंग का मैदान बन गया।
यहां एक मरीज की मौत की अफवाह के बाद हॉस्पिटल में लोगों ने जमकर मारपीट की है। इस पूरे बवाल का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों ने महिला स्टॉफ को भी नहीं बख्शा, उसे भी मारा पीटा है।
भारत को मुश्किल घड़ी से निकालने का काम भगवान के हाथ में : चंपत राय
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुस्साई भीड़ किस तरह से हॉस्पिटल स्टॉफ के रोकने के बावजूद तोड़फोड़ कर रही है। अस्पताल के दरवाजे और अन्य सामानों को बुरी तरह तोड़ दिया गया है। इस दौरान एक महिला स्टाफ ने जब विरेध किया तो उसे भी लड़कों ने मिलकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हरी पर्वत थाना क्षेत्र में एक लोटस हॉस्पिटल है। यहां एक इरफान नाम का व्यक्ति एडमिट है, उसे सेप्टीसीमिया हुआ है। किसी ने अफवाह उड़ाई कि उसकी मृत्यु हो गई है। इसके बाद कुछ लोगों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपिटाई की है।
राष्ट्रीय आपदा के समय हम मूकदर्शक नहीं बने रह सकते : सुप्रीम कोर्ट
एक व्यक्ति को रॉड से भी मारा है. नर्सेस के साथ भी मारपीट की गई है। इस संबंध में थाना हरी पर्वत में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जो भी इस केस में वांछित हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।