Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बरेली कचहरी में कथित लव जिहाद के मामले को लेकर हंगामा

Love Jihad

Love Jihad

बरेली। बरेली की कचहरी में दिल्ली से लापता एक किशोरी के दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कथित लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवक और उसके परिजनों को घेर लिया।

सूत्रों के अनुसार हंगामे के बीच युवक भाग निकला लेकिन पुलिस उसके माता-पिता और किशोरी को महिला थाने में ले गई। पुलिस के अनुसार किशोरी के भाई को दिल्ली से बुलाया गया है।  पुलिस ने बताया कि किशोरी दिल्ली के बदरपुर इलाके में अपने भाई के साथ रहती थी और कुछ दिन पहले वह घर छोड़कर चली गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां के थाने में दर्ज है।

भीषण अग्निकांड में 17 गृहस्थियां हुई खाक, बुजुर्ग महिला की मौत

बरेली महिला थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर छवि सिंह ने मंगलवार को बताया कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज है और वहां की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस के आने पर लड़की को उन्हें सौंप दिया जाएगा।

बजरंग दल के सह संयोजक नीरज चौरसिया ने कहा कि किशोरी हिंदू है। चौरसिया ने आरोप लगाया कि  आरोपी उसे 50 हजार रुपये में बेचना चाह रहे थे, इसी सूचना पर हम लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

Exit mobile version