Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टीव स्म‍िथ के रन आउट पर मचा बवाल, भारतीय अम्पायर पर उठे सवाल

Steve Smith

Steve Smith

Ashes सीरीज 2023 के तहत ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 295 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 12 रन की है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है। ये तो एशेज सीरीज और ओवल में हो रहे अंत‍िम टेस्ट से जुड़ी बात हो गई, लेकिन इस टेस्ट में एक ‘रन आउट’ के न‍िर्णय से बवाल मच गया है।

यह सब ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान हुआ। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्म‍िथ (Steve Smith ) ने 77.3 ओवर में बॉल मिडव‍िकेट की द‍िशा में खेली। स्म‍िथ पैट कम‍िंस के साथ मिलकर दो रन पूरे करने के लिए भागे, लेकिन तभी… फील्डर जॉर्ज इल्हम ने बॉल को बाउंड्री लाइन के पास से पकड़कर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की ओर फेंका। जॉनी ने बॉल को कलेक्ट किया और स्टम्प ब‍िखेर दिए।

वहीं स्टीव स्म‍िथ (Steve Smith ) ने भी खुद को रन आउट से बचाने के लि‍ए डाइव लगा दी। इसके बाद पूरी इंग्लैंड टीम ने रन आउट की अपील कर दी। स्टीव स्म‍िथ को एकबारगी को लगा कि वह आउट हैं, ऐसे में वह पवेल‍ियन की ओर चल द‍िए। लेक‍िन तभी ऑन फील्ड अंपायर्स ने थर्ड अम्पायर (टीवी अम्पायर) न‍ित‍िन मेनन से मदद मांगी। न‍ित‍िन मेनन ने अलग-अलग एंगल से रन आउट की अपील को रिव्यू किया। लेकिन अंतत: स्टीव स्म‍िथ (Steve Smith ) को नॉट आउट करार दिया गया, यह देख इंग्लैंड के फील्डर्स भी हैरान रहे गए।

अंग्रेज ख‍िलाड़‍ियों के एक्सप्रेशन से साफ तौर पर झलक रहा था कि वो अम्पायर न‍ित‍िन मेनन के न‍िर्णय से खुश नहीं थे। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इस निर्णय पर सवाल उठाए। ऐसे में ब्रॉड पर अंपायर‍िंग पर सवाल उठाने की वजह से कार्रवाई भी हो सकती है। वहीं तमाम क्रिकेट फैन्स भी रन आउट के इस न‍िर्णय पर बंटे हुए नजर आए।

Ashes 2023 में स्टीव स्म‍िथ (Steve Smith ) को रन आउट क्यों नहीं दिया?

अब जान लीजिए स्टीव स्म‍िथ (Steve Smith ) को नॉट आउट क्यों द‍िया गया? इस मामले में क्रिकेट के न‍ियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club: MCC) की भी एंट्री हुई। MCC ने बताया कि आख‍िर इसके लिए न‍ियम क्या कहता है?

MCC ने लिखा, जो वीडियो द‍िख रहा है, उसे लेकर हमें कई सवाल मिले हैं। ऐसे में लॉ 29.1 कहता है- जब विकेट गिर गया हो, तो कम से कम एक गिल्ली (क्रिकेट बेल्स) स्टम्प की ओर से उखड़ी हो। या ऐसा हो कि एक या एक से ज्यादा स्टम्प ग्राउंड से हट गए हों।  इस मामले में एक और ट्ववीट में सफाई दी गई।

राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट, घर पर पुलिस का कड़ा पहरा

एमसीसी की ऑफ‍िस‍ियल इंटरप्रेटेशन ऑफ द लॉ ऑफ क्रिकेट और टॉम स्म‍िथस क्रिकेट अम्पायर‍िंग एंड स्कोरिंग ने भी रन आउट ना द‍िए जाने की वजह के पीछे की सफाई दी। ल‍िखा- आउट होने के लिए गिल्ली (क्रिकेट बेल्स) दोनों ओर से हटी होनी चाहिए। यानी जहां ये स्टम्प पर लगी होती हैं,  उस हिस्से को छोड़ दिया हो।  हालांकि, इन सबके बीच भारतीय स्प‍िनर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने अंपायर न‍ित‍िन मेनन का सपोर्ट किया। उन्होंने न‍ित‍िन के फैसले को सही करार दिया।

Exit mobile version