Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धरने पर बैठे किसान की मौत पर हंगामा

Dead Bodies

Dead Bodies

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नई भूमि अधिग्रहण नीति के तहत मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे एक युवा किसान की मौत से आक्रोशित किसानो ने जमकर हंगामा किया और शव को बीच रास्ते पर रख कर धरने पर बैठ गये।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शताब्दी नगर सेक्टर 4 बी में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का नई भूमि अधिग्रहण नीति के तहत मुआवजे की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से धरना जारी है। बताया गया है कि कंचनपुर घोपला गांव निवासी 27 वर्षीय किसान राहुल सोमवार रात अपने पिता कृष्णपाल चौधरी के साथ धरने पर बैठा था। आज तड़के किसी समय ठंड लग जाने से उसकी मृत्यु हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही बड़े पैमाने पर किसान धरना स्थल पर जमा हो गये। भाकियू नेता विजयपाल घोपला के आवाहन पर उग्र किसान शव को रखकर हंगामा करने लगे और वहीं धरने पर बैठ गये।

जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर किसानों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने शव नहीं उठने दिया। किसानों की मांग थी कि मृतक किसान की मां को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये।

Exit mobile version