नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम (UPRVUNL) ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटल, कंप्यूटर साइंस तथा सिविल से इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले युवाओं से असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती निकाली है। निगम (UPRVUNL) ने एई के रिक्त 125 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। समूह ख के इन रिक्त पदों पर प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से भर्ती होनी है।
रिक्त पद जिनके लिए मांगे गए हैं ऑनलाइन आवेदन
-मैकेनिकल 62 पद
-इलेक्ट्रिकल 29 पद
-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन 17 पद
-कम्प्यूटर साइंस 05 पद
-सिविल 12 पद
यूपी के मूल निवासियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ
इन पदों पर आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल अभ्यर्थियों को ही मिलेगा। अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के तहत आवेदन कर सकते हैं। इन पद पर पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा केलव अंशदायी भविष्य निधि योजना के तहत होंगे। आवेदन की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं उन्हें आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी।
आधार कार्ड से परिवार कार्ड को किया जाएगा लिंक : सीएम योगी
दो पत्नी/पति वाले अभ्यर्थियों का चयन नहीं होगा
यदि कोई पुरुष या महिला अभ्यर्थी जो एक से अधिक जीवित पत्नी/पति रखे हैं वह चयन के लिए अर्ह नहीं होंगे। लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में केंद्र बनाए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। अंतिम तिथि 14 जून है।
चयन – ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी), इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
परीक्षा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबद व ग्रेटर नोएडा में होगा।
आवेदन शुल्क –
एसटी – 823 रुपये
अन्य श्रेणी- 1180 रुपये