लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अध्यक्षता में आज को राज्य कृषि उपज मंडी परिषद के निदेशक मंडल की 168वीं बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा किसानों (Farmers) के हितों की रक्षा सुनिश्चित करते हुए विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए। सीएम योगी ने राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों (Agriculture College) में नए लैब खोलने की घोषणा की है।
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एग्रीकल्चर कॉलेज (Agriculture College) को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं। सीएम योगी ने कहा कि मंडी परिषद की सहायता से कृषि विश्वविद्यालयों में छात्रावासों का निर्माण कराया जा रहा है। छात्रों को इससे सीधा लाभ होगा।
मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना काफी उपयोगी साबित हो रही है। वर्तमान में 05 विश्वविद्यालयों एवं 23 महाविद्यालयों में कृषि एवं गृह विज्ञान के विद्यार्थियों को 3000 रुपये मासिक स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।
ट्रांसफार्मर में तेल डालने के लिए शटडाउन ले रहे कर्मचारी, ऊर्जा मंत्री ने रजिस्टर में पाई खामियां
सीएम योगी ने कहा कि कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी सहित 37 अन्य महाविद्यालयों (Agriculture College) को भी इसमें शामिल किया जाए। इससे अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा।
NIRF Ranking में BHU आगे
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 13 कैटेगरी में NIRF Ranking जारी की गई। इसमें एग्रीकल्चर एंड अलाइड सेक्टर में Banaras Hindu University, BHU को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके बाद यूपी के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर का नाम है। जो छठे स्थान पर हैं। चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर को भी शानदार रैंक प्राप्त हुआ है।