Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर नोएडा में शुरू, कार में बैठे-बैठे लगेगा टीका

drive in vaccination center

drive in vaccination center

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में प्रदेश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत सोमवार से की गई है।

अगर आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और आपने अभी तक कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवाया तो आब आप अपनी गाड़ी में बैठे बैठे टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए नोएडा में सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल के पास और ग्रेनो के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेंटर बनाया गया है। दोनों जगहों पर आज से इसकी शुरुआत होगी।

45 पार वालों के लिए निजी अस्पतालों में टीकाकरण बंद होने और सरकारी में बहुत भीड़ होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर चलते-फिरते टीका लगवाने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह अभियान चलेगा। यहां लोग अपनी कार में बैठे-बैठे टीका लगवा सकते हैं।

ताउते  का कहर: नौसेना ने जहाज पर सवार 146 लोगों को बचाया, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले इसकी पूरी कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसी के लिए पार्क प्लस और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के सहयोग से नए प्रयोग की शुरुआत की जा रही है।

सुहास एल वाई, जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर

Exit mobile version