राजस्थान में चूरू के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
चूरू के पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आज देर शाम बताया कि कल देर रात शक्ति पैलेस होटल के समीप बाईपास तिराहे पर पुलिस दल ने संदेह के आधार पर एक युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह उत्तर प्रदेश का निवासी मोहम्मद रेहान (27) है जो अंबेडकर जिले की आलापुर तहसील क्षेत्र के गांव अमोला बुजुर्ग का निवासी है।
जादू-टोने के डर से 30 वर्षों से दुल्हन बनकर रह रहा है यह आदमी
रेहान कुख्यात अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि रेहान के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो कारतूस मिले हैं। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ हत्या के दो मामलों सहित पांच अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11.45 लाख के पार, 8.12 लाख से अधिक रोगमुक्त
वह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। मोहम्मद रेहान को पकड़ने में हवलदार वीरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वीरेंद्र सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा।