Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपीएसएसी ने सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का प्रश्न पत्र किया जारी

UPSC question paper

यूपीएससी प्रश्न पत्र

नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 4 अक्टूबर को आयोजित हुई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का प्रश्न पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं युवा www.upsc.gov.in पर जाकर प्रश्न पत्र देख व डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए 10 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। कोरोना काल के बीच आयोजित हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों व परीक्षा केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग दे रहा जामिया हमदर्द

पहली पाली में कई प्रश्न के माध्यम से अभ्यर्थियों की मानसिक और शैक्षिक दक्षता को जांचने की कोशिश परीक्षा के माध्यम की गई। जिसमें अभ्यर्थियों को देश की कृषि, मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी पर अपनी बात रखनी थी। सिविल सेवा की प्री परीक्षा में कई प्रश्न चर्चा में बने रहे। जिसमें से एक प्रश्न हाथी संरक्षण पर भी था।

जिसे केरल में हथिनी को बम खिलाकर मारने की घटना से भी जोड़कर देखा गया। इसके साथ वैश्विक वित्तीय संकट, आरबीआई द्वारा निवेश बढाने के प्रयास इत्यादि। यही पैटर्न विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी देखने को मिला जिसमें ब्लाकचेन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीएन प्रोफाइलिंग पर आधारित प्रश्नों पर चर्चा रही।

Exit mobile version