यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) (2) 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 349 अभ्यर्थियों का फाइनल चयन किया गया है। चयनित सभी अभ्यर्थी अब डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और वायु सेना अकादमी (AFA) में लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) की ओर से लिए गए इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। सफल अभ्यर्थियों को नंबर जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
ऐसे चेक करें UPSC CDS रिजल्ट:
>> यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए Whats New सेक्शन में जाएं।
>> यहां UPSC CDS (2) 2024 के लिंक क्लिक करें
>> एक पीडीएफ आफकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>> अब नाम और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें।
यूपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार2,534 उम्मीदवारों ने IMA लिखित परीक्षा के लिए योग्यता प्राप्त की। वहीं 900 अभ्यर्थियों ने INA के लिए लिखित परीक्षा पास की और 613 उम्मीदवार AFA लिखित परीक्षा में सफल हुए थे। UPSC ने स्पष्ट किया कि मेरिट सूचियों को तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा परिणामों पर विचार नहीं किया गया था।
चौकी में दिन में पूजा-अर्चना, शाम को रोजा-इफ्तार, दारोगा पर एक्शन
चयनित उम्मीदवारों की जन्म और शैक्षिक योग्यता की तारीखों को वर्तमान में संबंधित सेवा मुख्यालय द्वारा सत्यापित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।