Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC CDS I 2021 का रिजल्ट घोषित, upsconline.nic.in से करें डाउनलोड

UPSC NDA II-CDS II Result

UPSC NDA II-CDS II Result

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) 2021 एग्‍जाम के लिए रिजल्‍ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं.

जनवरी 2022 में भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के 152 वें कोर्स में भर्ती रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्‍यू के लिए कुल 6,552 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं. रोल नंबर और नाम के साथ क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्‍ट pdf फॉर्मेट में उपलब्‍ध है.

ऐसे करें डाउनलोड

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: होमपेज पर चल रहे स्‍क्रॉल में रिजल्‍ट लिंक पर जाएं.

स्‍टेप 3: रिजल्‍ट रोल नंबर तथा नाम के साथ अलग अलग उपलब्‍ध हैं, किसी एक लिंक पर जाएं.

स्‍टेप 4: अब दिख रहे pdf लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.

भाजपा युवा मोर्चा नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

भर्ती परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की गई थी. भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA), भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में उनकी प्रोफ़ाइल के अनुसार भर्ती किया जाएगा.

कोई भी समस्‍या आने पर उम्मीदवार दिए गए मोबाइल नंबर पर सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, और 011-23098543 पर 10 बजे से शाम 5 बजे तक सहायता उपलब्‍ध रहेगी.

Exit mobile version