यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने UPSC CDS I Final Result 2021 24 दिसंबर, 2021 को जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जिन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम में भाग लिया था, वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
फरवरी, 2021 में यूपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2021 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर कुल 154 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल टेस्ट के रिजल्ट को ध्यान में नहीं रखा गया है।
ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक ‘Final Result: Combined Defence Services Examination (I), 2021’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट के सामने रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी।
स्टेप 4: कैंडिडेट इस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी के लिए 100, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए 26 और वायु सेना अकादमी के लिए 32 पद रिक्त हैं अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।