Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC सिविल सर्विसेज और IFS के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित, यहाँ देखें

शिक्षा डेस्क.  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 की परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. UPSC ने आज शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 और UPSC भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

जानें करीना कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर सैफ ने कैसे किया रियेक्ट

सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा और UPSC भारतीय वन सेवा प्रारंभिक के परिणाम अब upsc.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, UPSC की आधिकारिक वेबसाइट लोड बढ़ने के कारण काम नहीं कर रही है. परीक्षार्थी जो यूपीएससी सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम upsc.gov.in के माध्यम से अपने परिणाम की जांच करने में सक्षम नहीं हैं, वे upsconline.nic.in पर भी जा सकते हैं और पीडीएफ डाउनलोड करके परिणाम जान सकते हैं.

परीक्षार्थी यूपीएससी सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक परीक्षा) का परिणाम जानने के लिए आधिकारिक पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए निम्न निर्देशों का पालन कर सकते हैं.

UPSC प्रीलिम्स 2020: परिणाम कैसे चेक करें
पहला चरण: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर जाएं.

दूसरा चरणः होमपेज पर, ‘यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.

तीसरा चरण: आपके स्क्रीन पर पीडीएफ रिजल्ट दिखाई देगा.

चौथा चरण: अपने रोल नंबर के जरिए स्कैन करें.

पांचवां चरण: परीक्षार्थी फाइंड ऑप्शंस का इस्तेमाल करते हुए या स्क्रॉल करते हुए अपना रोल नंबर खोज सकते हैं. रोल नंबर क्रमवार संख्या में दिए गए हैं.

जिन परीक्षार्थियों ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक परीक्षा) और यूपीएससी भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक परीक्षा) पास कर ली है, वे अब मेंस परीक्षा के लिए योग्य होंगे और यह परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा को लेकर अपडेट रहने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार बने रहने की सलाह दी गई है.

Exit mobile version