संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. UPSC CSE Mains 2024 परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का शेड्यूल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है. इस साल कुल 14,627 छात्रों ने प्रारंभिक परीक्षा यानी UPSC CSE प्रीलिम्स पास किया है और वही छात्र मेंस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया गया था, जबकि रिजल्ट की घोषणा 1 जुलाई को की गई थी.
UPSC Civil मुख्य परीक्षा शेड्यूल चेक करें
जो आवेदक यूपीएससी मेंस परीक्षा देने के पात्र हैं, वो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
– सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर दिख रही यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के शेड्यूल लिंक को सेलेक्ट करें.
अभ्यर्थी खुलने वाली नई पीडीएफ फाइल खोलकर टाइम टेबल देख सकते हैं.
– फाइल को डाउनलोड करें और यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के टाइम टेबल को सेव करके रख लें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो.
ये तारीखें कर लें नोट
यूपीएससी सीएसई मेंस 2024 परीक्षा की शुरुआत निबंध के पेपर के साथ होगी. यह परीक्षा 20 सितंबर को होगी. इसके बाद 21 सितंबर को सुबह सामान्य अध्ययन पेपर I की परीक्षा होगी, जबकि पेपर II की परीक्षा दोपहर में होगी. वहीं, 22 सितंबर को सामान्य अध्ययन पेपर III और IV की परीक्षा का आयोजन क्रमशः सुबह और दोपहर में होगा. फिर 28 सितंबर को सुबह भारतीय भाषा की परीक्षा होगी, जबकि दोपहर में अंग्रेजी के लिए क्वालीफाइंग पेपर की परीक्षा होगी. इसके बाद 29 सितंबर को अंतिम परीक्षा के रूप में सुबह वैकल्पिक विषय पेपर I और दोपहर में वैकल्पिक विषय पेपर I की परीक्षा होगी.
UP ITI रिजल्ट हुआ जारी, 16 अगस्त तक होंगे एडमिशन
इस साल यूपीएससी ने कुल 1,056 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनमें से 40 पद बेंचमार्क विकलांगता (PwBD) वाले लोगों के लिए आरक्षित हैं. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के पद शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.