Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC CAPF एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें

UPSC CAPF Exam Admit Card Released

UPSC CAPF Exam Admit Card Released

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। UPSC इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 506 असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) पदों पर नियुक्ति करेगा। इसमें असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी शामिल है।

UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा।
3. अब आप को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
4. आप अब अपनी स्क्रीन पर परीक्षा का एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
5. इसके बाद आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लीजिए।

अगर किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है, तो वे आयोग द्वारा जारी किए गए ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।

1. एप्लीकेशन डेटा समस्या के लिए- soe23-upsc@gov.in
2. टेक्निकल समस्या के लिए- system-upsc@gov.in

UPSC CAPF परीक्षा 2024 का आयोजन 4 अगस्त, 2024 को होगा। इस परीक्षा में उम्मीदवार को does पेपर देने होंगे। पेपर-1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर- 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पेपर- 1 में जनरल एबिलीटी और जनरल इंटेलीजेंस से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पेपर-2 में जनरल स्टडीज, निबंध और काॅम्प्रीहेन्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस-

1. उम्मीदवार परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी वाले पेज को एडमिट कार्ड के साथ जरूर डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
2. उम्मीदवार को उनके एडमिट कार्ड में लिखे गए फोटो आईडी की ओरिजिनल कॉपी को जरूर ले जाना होगा।
3. उम्मीदवारों की परीक्षा सेंटर पर परीक्षा से आधे घंटे पहले एंट्री बंद हो जाएगी। पेपर-1 की एंट्री सुबह 9:30 बजे और पेपर-2 की एंट्री दोपहर 1:30 बजे बंद हो जाएगी।

CUET UG एग्जाम की फाइनल आंसर शीट जारी, इस दिन आएगा रिजल्ट

4. परीक्षा में ओएमआर शीट में मार्क करने के लिए सिर्फ काला बॉल पॉइंट पैन की ही इजाजत होगी।
5. पेपर- 2 में निबंध लिखने की भाषा वही होगी, जो उम्मीदवार ने चुनी होगी और जो आयोग द्वारा मान्य है।

Exit mobile version