प्रयागराज| आईएएस और पीसीएस की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों के हित में शिक्षा आईसीएस प्रयागराज अपनी सभी कक्षाओं की नि:शुल्क ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग करवाएगा। इससे गरीब, मेघावी, दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले प्रतियोगियों तथा शहरों से दूर नियुक्त कामकाजी प्रतियोगियों को उचित अवसर मिल सकेगा।
Diwali Special: Oppo A15 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम
शिक्षा आईसीएस संस्थान छात्रों के हित में पहले भी इस प्रकार के कई कदम उठा चुका है। जैसे संस्थान प्रबन्धन में पात्रों को शामिल करना, गुणवत्ता की गारंटी देना यानी यदि छात्र संतुष्ट न हो तो उनकी फीस वापस करना आदि शामिल है।