नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। टाइमटेबल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया किया गया है।
बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन फरवरी में
परीक्षा 28 फरवरी को जनरल नॉलेज और जनरल इंग्लिश के पेपर के साथ शुरू होगी। परीक्षा का समापन 7 मार्च 2021 को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के पेपर के साथ होगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
सुबह 9से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। 1 मार्च को कोई पेपर आयोजित नहीं किया जाएगा। जो अभ्यर्थी 4 अक्टूबर को आयोजित हुई यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पास घोषित किए गए हैं, वह मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे।