Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपीएससी ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी

upsc ese main

यूपीएससी ईएसई

नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 495 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा नहीं कराये जाने के निर्णय का विरोध शुरू

आयोग इन पदों को भरने के लिए इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन-2020 का आयोजन करेगा।इसके साथ ही यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आपको बता दें कि परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित होगी।

उम्मीदवारों का चयन इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन-2020 के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा।  दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा। इसमें विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।  तीसरा चरण पर्सनालिटी टेस्ट का होगा। यह 200 अंकों का होगा।

निशंक ने कहा – यूजीसी और सीबीएसई को समन्वय बैठक करने के निर्देश

मेरिट लिस्ट प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र में विषय से जुड़े 300-300 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र केवल अंग्रेजी में होगा। परीक्षावधि तीन घंटे होगी।

Exit mobile version