Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC NDA 2 रिजल्‍ट जारी, ऐसे चेक करें स्‍कोरकार्ड

UPSC NDA

UPSC NDA

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना एकेडमी (NA) परीक्षा II के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी एनडीए, एनए II परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करें. बता दें कि UPSC ने भर्ती परीक्षा 04 सितंबर को आयोजित की थी. आयोग ने कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड जारी कर दिए हैं.

वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने यूपीएससी एनडीए, एनए II लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लिया है, अब राष्ट्रीय रक्षा के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा इंटरव्‍यू के के लिए बुलाए जाएंगे. डिफेंस एकेडमी के 150वें कोर्स भारतीय नौसेना अकादमी के 112वें कोर्स (आईएनएसी) के लिए उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा.

कैसे चेक करें स्‍कोरकार्ड

1- ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2- होमपेज पर ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी II लिखित परीक्षा रिजल्‍ट’ के लिंक पर क्लिक करें.

3- अब चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ pdf फाइल स्‍क्रीन पर आ जाएगी.

4- जारी लिस्‍ट में अपना नाम/रोल नंबर चेक कर लें.

5- मेरिट लिस्‍ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब 2 सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही उम्मीदवारों को चयन केंद्र और एसएसबी इंटरव्‍यू की डेट्स अलॉट की जाएंगी जिसकी जानकारी रजिस्‍टर्ड ई-मेल आईडी पर दे दी जाएगी. बता दें कि UPSC NDA, NA II की मार्कशीट रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

Exit mobile version