नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कराई जाने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) परीक्षा का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2020 को जारी किया जाएगा। यूपीएससी इसी दिन परीक्षा आवेदन फॉर्म भी जारी करेगा। ताजा जानकारी के अनुसार, एनडीए, एनए परीक्षा के आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर 19 जनवरी से किए जा सकेंगे।
एनडीए और एनए की की परीक्षा यूपीएससी द्वारा साल में दो बार अप्रैल और सितंबर में आयोजित कराई जाती है। 18 अप्रैल 2021 में होने वाल एनडीए परीक्षा साल की पहली परीक्षा होगी।
उदित राज का बड़ा सवाल- सैटेलाइट नियंत्रित हो सकती है तो ईवीएम क्यों नहीं?
इस साल 2020 में कोरोना महामारी (COVID-19) और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पूरे देश में दोनों सत्र की परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित कराई गई थीं।
एनडीए और एनए परीक्षा में प्रवेश यूपीएससी की लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर दिया जाता है। इसके साथ ही सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से व्यक्तित्व परीक्षण भी किया जाता है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेंगे।
साल की दूसरी एनडीए, एनए परीक्षा का विवरण 9 जून 2021 को जारी किया जाएगा। इसकी परीक्षा 5 सितंबर 2021 को होगी। यूपीएससी के सर्कुलर और परीक्षा के बारे अन्य विवरण यूपीएससी के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2021 पर देखा जा सकता है।