नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी और नवल अकेडमी परीक्षा (II) 2019 के फाइनल नतीजे जारी करने के बाद अब उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी हो गए हैं। उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं।
उद्योग जगत का लक्ष्य के साथ भविष्य की राजकोषीय रूपरेखा की घोषणा पर जोर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी और नवल अकेडमी परीक्षा (II) 2019 की लिखित परीक्षा के नतीजे 12 दिसंबर को जारी कर दिए थे। इसके बाद फाइनल रिजल्ट 14 सितंबर को जारी किया गया है। आपको बता दें कि 662 उम्मीदवारों ने परीक्षा को क्वालीफाई किया है। इन उम्मीदवारों ने 17 नवंबर 2019 को आयोजित लिखित परीक्षा पास की है।
उम्मीदवारों को बता दें कि मेडिकल परीक्षा के नतीजे इस लिस्ट में शामिल नहीं किए गए है। आपको बता दें कि एनडीए के कोर्सों में एडमिशन के लिए 10+2 शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो छात्र इस साल 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
चीनी फिनटेक कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी और नवल अकेडमी परीक्षा (II) 2019 ने आधिकारिक नोटिफिकेशन अगस्त में जारी कर दिया था। इसी के साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी 7 अगस्त से शुरू गई थी। संबंधित कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर 2019 तक थी।