Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर 2024, इस दिन होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

UPSC

UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आगामी वर्ष का संभावित परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया हैं। यूपीएससी की परीक्षाएं मई महीने से शुरू होंगी। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam) का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam) के साथ इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) भी 26 मई को होगी। यूपीएससी (UPSC)  की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC Main Exam) 20 सितंबर से शुरू होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी। वहीं भारतीय वन सेना मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगी। आयोग ने रद्द होने वाली परीक्षाओं की भी तैयारी कर ली है।

CBSE 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड

अगर यूपीएससी (UPSC)  की कोई परीक्षा रद्द होती है, तो वह 13 जनवरी, 24 फरवरी, 9 मार्च, 10 अगस्त, 198 अक्टूबर और 21 दिसंबर 2024 को रिजर्व तिथि को होगी।

एनडीए और सीडीएस की परीक्षा

यूपीएससी (UPSC)  की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की पीटी परीक्षा 18 फरवरी 2024 को ली जाएगी। सीआईएसएफ एसी एलडीसीई 2024 का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा। आईईएस (IES) , आईएसएस (IAS) परीक्षा 21 जून को और  एनडीए और सीडीएस परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version