Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपीएससी ने जारी किया नया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर, यहां देखें नई डेट

UPPSC

UPPSC

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी 2025 का संशोधित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर में यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं का नोटिफिकेशन डेट, आवेदन की तारीख और परीक्षा तारीख की जानकारी दी है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर (UPSC Exam 2025 Calendar) चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी ने दूसरी बार वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2025 में बदलाव किया है। इससे पहले आयोग ने अगस्त में परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया था। रिवाइज्ड कैलेंडर के अनुसार, NDA एवं NA परीक्षा (I) 2025 और CDS परीक्षा (I) 2025 का नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा।

वहीं सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रीलिम्स), परीक्षा 2025 सीएस (प्रीलिम्स) परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 को शुरू होगी, जबकि 11 फरवरी 2025 को बंद हो जाएगी। परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

इन स्टेप्स की मदद से चेक करें संशोधित कैलेंडर

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक साइट पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर दें।

स्टेप 3: अब आपके सामने संशोधित कैलेंडर आ जाएगा।

स्टेप 4: अभ्यर्थी यहां जरूरी डेट्स चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

Exit mobile version