Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC ने जारी किए प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम

यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 20 दिनों के अंदर अपनी ऑफिशयल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। इस वर्ष करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा दी थी। परीक्षा बीते 4 अक्टूबर को कराई गई थी।

सिविल सर्विस की परीक्षा में तीन स्टेज प्रीलिम्स, मेंस, और इंटरव्यू होते हैं। इस परीक्षा में चुने जाने वाले कैंडिडेट इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और अन्य भारतीय सेवाओं के लिए चुने जाते हैं।

यह भी पढ़ें:-नाबालिग हिंदू लड़की को नाम बदलकर फंसाने वाला शादीशुदा मुस्लिम शख्स हुआ गिरफ्तार

UPSC ने बयान जारी कर कहा कि सभी कामयाब कैंडिडेट्स को डिटेल्स एप्लिकेशन फॉर्म-1 (DAF-1) भरने के लिए कहा गया है। फॉर्म वेबसाइट https://upsconline.nic. के जरिए 28 अक्टूबर से 11 नवंबर 6 बजे शाम तक भरा जा सकता है। मेंस एग्जाम 8 जनवरी से शुरू होगा।

UPSC ने कहा- परीक्षा का टाइम टेबल ई-एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा शुरू होने से तीन-चार हफ्ते पहले आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। डीएएफ-1 भरने के बाद किसी भी तरह के बदलाव के लिए पोस्टल एड्रेस, ईमेल या फोन से संपर्क किया जा सकता है।

बयान में कहा गया कि परीक्षा का मार्क्स, कट-ऑफ मार्क्स और आंसर की फाइनल रिजल्ट के बाद आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर अपलोड की जाएगी। कैंडिडेट शाहजहां रोड स्थित धौलपुर हाउस में बने सुविधा केंद्र पर 10:00 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने रिजल्ट के बार में व्यक्तिगत रूप से या 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

Exit mobile version