Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC ने जारी की IAS इंटरव्यू की डेट, यहां देखें शेड्यूल

UPSC

UPSC released CSE 2022 interview schedule

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल (IAS Interview Schedule) जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का इंटरव्यू राउंड 30 जनवरी, 2023 से 10 मार्च, 2023 तक दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.00 बजे आयोजित की जाएगी. इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 1026 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

योग्य उम्मीदवारों के पर्सनल इंटरव्यू (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. बता दें कि जिस उम्मीदवार ने निर्धारित तिथि और समय के भीतर अंतिम रूप से डीएएफ-II जमा नहीं किया है, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उस उम्मीदवार को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा.

हर पेंसिल पर लिखा होता है HP, जानें इस शब्द का मतलब

यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘पी.टी. दिनांक 30.01.2023 से 10.03.2023 तक 1026 उम्मीदवारों का रोल नंबर, दिनांक और साक्षात्कार का सत्र दर्शाते हुए उनका कार्यक्रम नीचे दिया गया है. पी.टी. शेष उम्मीदवारों के लिए कार्यक्रम फरवरी-2023 में अपलोड किया जाएगा.’ यह भर्ती अभियान यूपीएससी सीएसई की कुल 1011 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

UPSC CSE 2022 Interview Schedule: ऐसे करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप: 2 होम पेज पर ‘CSE 2022 Interview schedule’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इंटरव्यू शेड्यूल स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 4: शेड्यूल डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Exit mobile version