यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा (IES) और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा (ISS) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। नजीते UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ आयोग ने टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है।
भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा में अनुराग गौतम ने टाॅप किया है। वहीं सिनचान स्निग्धा अदिकरी ने भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा में देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर टाॅप किया है। फाइनल नतीजे इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर जारी किए गए हैं।
UPSC IES ISS 2024 ऐसे चेक करें रिजल्ट
– UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं।
– यहां IES 2024/ ISS 2024 फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
सीएम योगी ने दिव्यांग होमगार्डों के आश्रितों की सुनी पुकार, भर्ती पर लगी रोक हटी
– एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
– अब नाम और रोल नंबर की मदद से नतीजे चेक करें।
UPSC IES 2024 टाॅपर लिस्ट
– अनुराग गौतम
– मृदुल पंडिता
– आहना सुृष्ती
– रेतिका गुप्ता
– शिवानी चौहान
UPSC ISS 2024 2024 टाॅपर्स लिस्ट
– सिनचान स्निग्धा अदिकरी
– बिल्टू मजी
– राजेश कुमार
– जसविंदरपाल सिंह
पाटिल समीर वसंत