Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC ने जारी किया NDA II-CDS II का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UPSC NDA II-CDS II Result

UPSC NDA II-CDS II Result

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA-II और CDS-II का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार नेशनल डिफेंस एकेडमी-नवल एकेडमी एग्जाम और कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी।

UPSC एनडीए-II और सीडीएस-II एग्जाम 1 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होंगे उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में, 2 जुलाई, 2025 से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग के 154वें पाठ्यक्रम और 116वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। इन अभ्यर्थियों को आधिकारिक सूचना के अनुसार एसएसबी इंटरव्यू के दौरान अपनी आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के ओरिजनल सर्टिफिकेट्स दिखाने होंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Written Result : National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2024’ या ‘Written Result : Combined Defence Services Examination (II), 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगा।
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें।
स्टेप 5: लिस्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

बता दें कि इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से, एनडीए में 370 पद, नौसेना अकादमी में 34 पद और सीडीएस में 459 पद भरे जाएंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जून को समाप्त हो गई थी।

‘खोसला का घोसला’ फेम एक्टर की कार का एक्सीडेंट, ICU में भर्ती

एनडीए और सीडीएस फाइनल रिजल्ट जारी होने से 15 दिन बाद उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। ओटीए कोर्स के अंतिम परिणाम जारी करने की तारीख से 15 दिनों के भीतर मार्कशीट उपलब्ध होगी (एसएसबी साक्षात्कार आयोजित करने के बाद)

Exit mobile version