Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC ने जारी किया IFS मेंस एग्जाम का टाइम टेबल, जानें पूरा शेड्यूल

UPSC

UPSC

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2021 का टाइमटेबल जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर टाइमटटेबल देख सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, UPSC IFS Mains 2021 परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी।

UPSC IFS Mains Exam 2021 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और  दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा (लिखित और इंटरव्यू) भारतीय वन सेवा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा में सेक्शन II के सब-सेक्शन (B) में निर्धारित विषयों में ‘conventional essay type’ के 6 पेपर शामिल होंगे।

UPSC IFS मेंस के परीक्षा केंद्र:

मुख्य परीक्षा निम्नलिखित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी: भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला।

ऐसे होगा चयन

इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या से लगभग दोगुनी होगी। इंटरव्यू  300 अंकों का होगा (बिना किसी न्यूनतम योग्यता अंक के)। इस प्रकार उम्मीदवारों द्वारा मुख्य परीक्षा (लिखित भाग के साथ-साथ इंटरव्यू ) में प्राप्त अंक उनकी अंतिम रैंकिंग निर्धारित करेंगे।

Exit mobile version