Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लड़कियों में UPSC टॉपर सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा से मिलिए

सुल्तानपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। तो वहीं लड़कियों में यूपी के सुल्तानपुर जिले की प्रतिभा वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। प्रतिभा वर्मा की ओवरऑल रैंकिग 3 है, जबकि परीक्षा में दूसरे स्थान पर जतिन किशोर रहे हैं।

प्रतिभा वर्मा सुल्तानपुर के बघराजपुर निवासी प्रधानाध्यापिका ऊषा वर्मा की पुत्री हैं। उनके इस प्रदर्शन से पूरे सुल्तानपुर में खुशी की लहर है।

मथुरा की विशाखा यादव तीसरे प्रयास में UPSC में छठी रैंक हासिल की

बता दें इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। आयोग के अनुसार परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे।

यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है, इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं। 11 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है।

Exit mobile version