संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 30 पदों पर भर्ती होनी है, इनमें तीन पद ज्वाइंट सेक्रेटरी के हैं और बाकी डॉयरेक्टर लेवल के हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदो पर आवेदन करने की आखिरी तरीख 22 मार्च 2021 है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे, अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन से भी डिटेल में जानकारी ले लें।
ये हैं पद
3 पद ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल और बाकी 27 पद डॉयरेक्टर (एग्रीकल्चर मार्किंटिंग), डॉयरेक्टर (एग्रीकल्चर ट्रेड स्पेशलिस्ट), डॉयरेक्टर (एक्सपोर्ट मार्केंटिंग), डॉयरेक्टर (फॉरेन ट्रेड), डॉयरेक्टर (लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स) आदि
CBSE 12वीं के केमेस्ट्री का यहां देखें सैंपल पेपर, रणनीति के साथ करें तैयारी
उम्र सीमा:
ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर 40 से 55 साल
डॉयरेक्टर के पद पर 35 से 45 साल
आवेदन के लिए किसी प्रकार की जानकारी, क्लिेरीफिकेशन के संदर्भ में उम्मीदवार यूपीएससी फेसिलिएशन काउंटर, गेट सी के पास कैंपस में या फिर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 टेलीफोन नंबर किसी भी वर्किंग डे में सुबह 10-5 बजे तक फोन करके जानकारी ले सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।