लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE-2020 ) का आयोजन रविवार की सुबह किया गया। परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे। 12:00 बजे खत्म हुई परीक्षा में करीब 71.5 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए।
UPSEE-2020 : 206 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 71.5 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 187 परीक्षा केंद्र प्रदेश में एवं 19 परीक्षा केंद्र प्रदेश के बाहर बनाये गये हैं। प्रदेश के बाहर दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुम्बई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की, कलकत्ता में परीक्षा केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर विधिवत सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गयी है।
राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच कृषि बिल पास , मोदी सरकार की बड़ी जीत
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न करवाई जाएगी। परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आईसोलेशन रूम बनाये गये हैं।