Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज जारी होगा UPSEE के सीट आवंटन का परिणाम, यहाँ देखें

शिक्षा डेस्क.  डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनीवर्सिटी, लखनऊ की ऑफीशियल वेबसाइट पर आज यूपीएसईई (UPSEE) के सीट आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा. वेबसाइट पर दिए गए निर्देशानुसार आज परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए जरूरी है की आप upsee.nic.in ऑनलाइन साईट को देखते रहें.

यूपीएससी प्री के नतीजों के बाद अब इस तारीख से भरें डीएएफ-I

अपनी सीट फ्रीज या फ्लोट करने  के लिए अभ्यर्थियों के पास तीन दिनों का समय होगा। 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सीट लॉक कर दें।

आपको बता दें सीट फ्रीज का अर्थ है- जो अभ्यर्थी अपनी सीट से संतुष्ट हैं और आगे किसी चरण में कोई बदलाव नहीं चाहते हैं लेकिन परंतु उनकी सीट कैटेगरी में बदलाव हो सकता है।

सीट फ्लोट का अर्थ है- जो अभ्यर्थी अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नही हैं और आगे सीट अपग्रेड के इच्छुक हैं, सीट फ्लोट का ऑपशन चुन सकतें हैं।

सीट फ्रीज या फ्लोट करने के लिए फीस का भुगतान 29 अक्टूबर तक, upsee.nic.in पर किया जा सकता है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक सीट एलॉटमेंट यूपीएसईई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। एक बार सीट एलॉट हो जाने के बाद कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थियों के बता दें कि काउंसलिंग के लिए जमा की गई फीस वापस नहीं की जाएगी। यह नॉन-रिफंडेबल है।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जरूरी तिथियां

सीट एलॉटमेंट- 26.10.2020

ऑनलािन विलिंगनेस (फ्रीज/फ्लोट)- 26.10.2020 से 29.10.2020 तक

सीट कंफर्मेशन का भुगतान- 26.10.2020 तक 29.10.2020 तक

ऑफीशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version