नई दिल्ली| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने यूपीएसईई सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे upsee.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2020 तक सीट फ्रीज/फ्लॉट कर सकेंगे। सीट कंफर्म के लिए फीस का भुगतान 29 अक्टूबर तक किया जा सकेगा।
यूपीएसईई सीट अलॉटमेंट के इस बार छह राउंड होंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 दिसंबर तक चलेगी। सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 5 नवंबर को और थर्ड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 नवंबर को जारी होगा। चौथे, पांचवें और छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 नवंबर, 30 नवंबर और 5 दिसंबर 2020 को जारी होगा।
पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय में एमबीए, बी.टेक और एमसीए पाठ्यक्रम के सत्र 2020-21 में प्रवेश यूपीएसईई के माध्यम से किया जाएगा। दाखिले के लिए एसईई की ओर से होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर रेगुलर व स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम में सीटों का आवंटन किया जाएगा।
एकेटीयू से जुड़े उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए यह एसईई की आखिरी प्रवेश परीक्षा थी। अगले सत्र से अब बीटेक के दाखिले जेईई मेन्स से लिए जाएंगे। छात्रों को इंजीनियरिंग संस्थानों में अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी से मुक्ति मिलेगी।