Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSSC ने पूर्ति निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका

SSC JE

SSC JE

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक भर्ती के उन अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है जो तकनीकी समस्या की वजह से ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं कर सके और एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से सब्मिट नहीं कर पाए।

आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि अब ये अभ्यर्थी 24 मई 2022 तक अपनी आवेदन शुल्क जमा करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह सब्मिट कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने नोटिस में कहा, ‘सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक के 76 पदों पर भर्ती के लिए 22 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई 2022 व आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2022 थी।

कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि तकनीकी कारणों या सर्वर डाउन होने के चलते वे तय तिथि तक शुल्क जमा नहीं कर सके। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि जिनके द्वारा विज्ञापन में तय तिथि 12 मई 2022 तक शुल्क जमा नहीं किया गया है, वे अब 24 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर अपना आवेदन अंतिम रूप से सब्मिट कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी 28 मई तक अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकते हैं। विज्ञापन की बाकी शर्तें वही रहेंगी जो पहले थीं।’

UPRVUNL में इन पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

इस भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले ही पात्र हैं। इसमें लखनऊ के नियंत्रण वाले प्रवर वर्ग सहायक के 11 पद, अवर वर्ग सहायक के 20 पद व खाद्य रसद विभाग के अधीन पूर्ति निरीक्षक के 45 पद हैं।

सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन शुल्क 25 रुपये रखा गया है।

Exit mobile version