Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSSC: 1 सितंबर से शुरू होने वाले साक्षात्कार के लिए कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य

लखनऊ| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक विशेष चयन में 1 सितंबर से शुरू होने वाले साक्षात्कार के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। कोविड पॉजिटिव के ठीक होने पर 15 सितंबर को साक्षात्कार लिया जाएगा।

बिहार बोर्ड ने इंटर 2021 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 4 सितंबर तक बढ़ाने की घोषणा

आदेश के मुताबिक कनिष्ठ सहायक के खाली 115 पदों के लिए 396 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय पिकप भवन विभूति खंड गोमतीनगर में 1 से 4 सितंबर तक साक्षात्कार होगा। इसमें तीन दिनों तक 120-120 और चौथे दिन 36 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। आदेश में कहा गया है कि साक्षात्कार के लिए आयोग में आने से पहले अभ्यर्थियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करना होगा।

सीबीआई ने रिकॉर्ड किए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सिद्धार्थ पिठानी का बयान

इसके साथ ही आरोग्य सेतु ऐप में अपने स्वास्थ्य से संबंधित सही जानकारी अपडेट करना होगा। कोई अभ्यर्थी कोविड-19 पॉजिटिव है तो उसे 15 सितंबर को आयोजित साक्षात्कार में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उसे ईमेल-upsssc2014@gmail.com पर कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ अपना प्रत्यावेदन देना होगा।

Exit mobile version