Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PET 2023 की आंसर-की जारी, इस डेट तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

JSSC CGL

JSSC CGL

UPSSSC PET परीक्षा में शामिल होने वालों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से UPSSSC PET 2023 की आंसर की जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं.

यूपी पीईटी (UPSSSC PET ) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 30 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को यूपी के विभिन्न राज्यों में हुआ था. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से आंसर की चेक कर सकते हैं.

UP PET Answer Key ऐसे चेक करें

>> आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

>> वेबसाइट की होम पेज पर Notice Board के लिंक पर क्लिक करें.

>> इसके बाद UPSSSC Preliminary Examination Test PET 2023 Exam Answer Key के लिंक पर जाना होगा.

>> आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.

>> अपने सेट के अनुसार, आंसर की चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें.

कब आएगा रिजल्ट?

यूपी पीईटी परीक्षा के लिए आंसर की जारी होने के साथ-साथ ऑब्जेक्शन फाइल करने का विकल्प भी दिया गया है. ऐसे में कैंडिडेट्स दिए गए निर्देश के अनुसार आंसर की पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए UPSSSC की तरफ से एक अलग लिंक भी जारी किया गया है.

ओडिशा विस के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर मोहंती का निधन

आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा. आंसर की पर मिलने वाले ऑब्जेक्शन को परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा सॉल्व किया जाएगा. इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट जारी करने से पहले कमीशन की ओर से फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. रिजल्ट से जुड़ी अपडेट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर रखें.

Exit mobile version