Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSSC PET की बढ़ी तारीख, अब इस डेट तक करें आवेदन

UP PET

UP PET

प्रयागराज। आज यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET) के लिए आवदेन की अंतिम तिथि थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है। आज सर्वर पर हेवी लोड होने के चलते उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC)  की वेबसाइट upsssc.gov.in सुचारू रूप से काम नहीं कर रही थी। अगर तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाती तो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी 2022) के लिए आवेदन करना चाह रहे हजारों उम्मीदवार रह जाते।

यूपीएसएसएससी पीईटी ( UPSSSC PET 2022 ) के लिए upsssc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया अब 31 जुलाई तक चलेगी। 3 अगस्त तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा।

इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा।

UPPSC (Pre) 2022 का परिणाम घोषित

पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है।

ऐसे कराएं UPSSSC PET के लिए रजिस्ट्रेशन

– आवेदन की प्रकिया को पांच भागों में बांटा गया है –

  1. उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन
  2. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड
  3. फॉर्म का शेष विवरण भरना
  4. फीस का भुगतान व एप्लीकेशन सब्मिशन
  5. फॉर्म का प्रिंट आउट लेना
Exit mobile version