Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSSC PET मेन्‍स नोटिफिकेशन जारी, फटाफट करें अप्लाई

UP PET

UP PET

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने यूपी पीईटी मेन्‍स परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत यूपी में फॉरेस्‍ट गार्ड (वन दरोगा) के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार UPSSSC PET 2021 परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे 9 नवंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

UPSSSC PET Mains परीक्षा के माध्‍यम से फॉरेस्‍ट गार्ड के कुल 701 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्‍मीदवार आवेदन के लिए पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, जरूरी डेट्स समेत अन्‍य जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

UPSSSC PET Mains 2022: ये हैं जरूरी डेट्स

आवेदन शुरू होने की डेट – 17 अक्‍टूबर 2022

आवेदन करने की लास्‍ट डेट – 09 नवंबर 2022

फीस जमा करने की लास्‍ट डेट – 09 नवंबर 2022

फॉर्म करेक्‍शन की लास्‍ट डेट – 13 नवंबर 2022

परीक्षा की डेट: जल्‍द घोषित की जाएगी

कौन कर सकता है अप्‍लाई?

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 25 रुपये की आवेदन फीस भी जमा करनी होगी। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उम्‍मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवारों को साइंस स्‍ट्रीम या इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

फिजिकल टेस्‍ट भी करना होगा पास

पुरुष उम्‍मीदवारों की ऊंचाई 163cm जबकि महिला उम्‍मीदवारों की ऊंचाई 150cm होनी चाहिए। इसके अलावा, पुरुष उम्‍मीदवारों का छाती का माप 84-89cm तथा महिलाओं का माप 79-84 होना चाहिए। साथ ही साथ, पुरुष उम्‍मीदवारों को 4 घंटे में 25 किमी और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट में मौजूद हैं।

Exit mobile version