लखनऊ| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जनवरी से रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भर्ती परीक्षाएं कराने पर आयोग ने ध्यान केंद्रित किया है। गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने परीक्षाएं कराने के संबंध में बैठक की।
इस बैठक में भर्ती परीक्षाएं दो स्तरीय कराने पर विचार विमर्श किया गया। परीक्षा नियंत्रक का तबादला हो जाने के कारण परीक्षाएं कराने के समय पर अंतिम फैसला इस बैठक में नहीं हो सका, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी 2021 से आयोग परीक्षाएं कराने लगेगा।
4.5 लाख पॉलीटेक्निक छात्र प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार के लिए तैयार
इस परीक्षा को पास करने वालों को उनके प्राप्तांक फीसदी के आधार पर आगे मौका दिया जाएगा। बैठक के दौरान प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट) पर मंथन हुआ। विभागों में समूह ग के करीब 38000 पद खाली बताए जा रहे हैं। आयोग को अधिकतर विभागों ने अपना अधियाचन भेज दिया है।