Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगी UP PET एग्जाम, कैंडिडेट्स को मानने होंगे ये नियम

SSC

SSC

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होना है. हाल ही में UPSSSC की और एग्जाम के लिए हॉल टिकट भी रिलीज़ कर दिया गया है. इस समय सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम के लिए आवेदन किया है इसके तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट यह है कि दो दिन के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को एग्जाम से जुड़े कुछ नियमों का ध्यान रखना पड़ेगा. नियमों को ध्यान में न रखने से कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल से निकला भी जा सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो नियम.

UPSSSC PET परीक्षा नियम

>> एग्जाम के दिन किसी भी प्रकार के ट्रैफिक समस्याओं से बचने के लिए या फिर अंतिम समय में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचने की सलाह दी जा रही है. एग्जाम के एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने का समय दिया गया है. सभी अभ्यर्थियों को उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.

>> UPSSSC पीईटी परीक्षा (UP PET Exam) में बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए कैंडिडेट्स अपने साथ एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर जाना होगा. इस आईडी में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट सहित कोई भी एक दस्तावेज शामिल है.

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

>> इस एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान दें कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड या स्मार्ट वाच ले जाना सख्त मन है. अगर कोई भी उमीदवार इन चीज़ों के साथ पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर नियमानुसर कार्रवाई की जाएगी.

UPSSSC PET 35 जिलों में होगी परीक्षा

UPSSSC की तरफ से प्रदेश में 35 जिलों में ये परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. इनमें, आगरा अलीगढ, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बदायूं, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाज़ियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर और शाहजहांपुर सहित कई अन्य जिले शामिल हैं.

Exit mobile version