Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSSC ने शुरू की जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, PET स्कोरबोर्ड जरूरी

UPSSSC

UPSSSC

UPSSSC की जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 62 पदों पर चयन के लिए upsssc.gov.in जाकर 8 जनवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। ये भर्तियां अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग में की जाएंगी। ऐसे अभ्यर्थी जो 12वीं पास हैं और जिन्होंने PET 2021 दिया था, वहीं इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हिंदी की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए। डोएक का सीसीसी सर्टिफिकेट या अन्य समकक्ष सर्टिफकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है।

पीईटी स्कोर से परीक्षा के लिए होगी शॉर्टलिस्टिंग

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा PET 2021 के स्कोर के आधार पर जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को  शार्टलिस्ट किया जाएगा। इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल वही अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी-2021 में शामिल हुए हों और जिन्हें स्कोर कार्ड मिला हो।

लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी स्कोर के आधार पर कुल वैकेंसी का 15 गुना अभ्यर्थियों को जूनियरअसिस्टेंट लिखित परीक्षा के बुलाया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस – 25 रुपये

एससी व एसटी – 25/- रुपये

दिव्यांग : 25/- रुपये

Exit mobile version