Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSSC आशुलिपिक के 352 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा के परिणाम हुये घोषित

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित आशुलिपिक के 352 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया है। साक्षात्कार के लिए 705 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है।

एकेटीयू के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में 200 छात्र को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा

आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकेगा। आयोग साक्षात्कार के संबंध में वेबसाइट पर सूचना देगा। उन्होंने बताया कि हिंदी आशुलेखन एवं टंकण परीक्षा में 733 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 2268 फेल हुए हैं।

आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर दूसरे चरण की हिंदी आशुलेखन और टंकण परीक्षा 23 से 30 नवंबर 2019 और 2 से 5 दिसंबर 2019 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में आयोजित की गई थी।

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 95 हजार से अधिक नए मामले, संक्रमितों की संख्या 44.65 लाख के पार

आयोग की बुधवार को हुई बैठक में साक्षात्कार के लिए 705 अभ्यर्थियों को अर्ह घोषित किए जाने का फैसला किया गया। इनमें से अनुक्रमांक-00011819, 00030267 और 00041416 के अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से अर्ह घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त एक अभ्यर्थी अनुक्रमांक–00003658 को रोका गया है। जांच के बाद सफल या असफल पाए जाने का फैसला लिया जाएगा।

Exit mobile version