Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSSC की मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग के सभी पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा 12 जनवरी को

MPPSC SET

Stenographer recruitment exam

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग के 45 पदों पर भर्ती के लिए आशुलिपिक व टंकण परीक्षा 12 जनवरी 2021 को कराएगा।

इसके लिए कुल 261 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए हैं। आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग में आशुलिपिक के 10, कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) 18 और कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) के 17 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराते हुए परिणाम जारी किया था।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक आशुलिपिक व टंकण परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र, तिथि व पाली के संबंध में आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर सूचित किया जाएगा।

एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड में किया बड़ा बदलाव, देने होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब

वहीं यूपीएसएसएससी सम्मिलित कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक (सामान्य चयन) के 536 पदों के लिए अर्ह पाए गए 4264 अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा 13 से 23 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी।

हिंदी और अंग्रेजी टंकण परीक्षा के संबंधी में परीक्षा केंद्र तिथि व पाली के संबंध में आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अलग से सूचित किया जाएगा।

Exit mobile version