Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन हो सकती है UPTET 2020 की परीक्षा, जान लें पूरी डिटेल

UP TET

UPTET 2019

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 7 मार्च को हो सकती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इस आशय का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जानकारी के मुताबिक शासन से अनुमति मिल गई तो यह परीक्षा मार्च में हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो टीईटी पंचायत चुनाव के बाद कराया जा सकता है।

यूपी टीईटी की परीक्षा पूर्व में फरवरी के अंत कराने की योजना थी, लेकिन शासन से अनुमति मिलने में देरी की वजह से अब 7 मार्च को परीक्षा कराने की तैयारी है। इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

Instagram : इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके डिलीट करें अपना एकाउंट

यूपी टीईटी की परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, लेकिन शासन से अनुमति मिलते ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में एक माह तक का समय लग सकता है। इसके बाद केंद्र निर्धारण होगा और परीक्षा कराई जाएगी।

कोरोना के कारण वर्ष 2020 में टीईटी का आयोजन नहीं हो सका था। राज्य सरकार ने नवंबर मध्य में टीईटी कराने की अनुमति दी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। इस परीक्षा में लगभग 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

Exit mobile version