Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज जारी होगा UPTET का एड्मिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

UPTET

UPTET

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) 2021 के प्रवेश पत्र शुक्रवार से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अधिकृत वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी होने थे लेकिन कुछ वजहों से इसमें देरी हुई। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी इन्हें updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में होंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रवेश पत्र वेबसाइट से ही अपलोड करना है। किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लाना होगा। इसके अलावा उन्हें प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति अथवा संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक प्रत्र की प्रमाणित प्रति जरूरी है।

यूपीटीईटी 2021 के लिए 21.62 लाख आवेदन मिले हैं। कुल 13.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 8,10,201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि फॉर्म की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर थी।

अहम तिथियां

एनआईसी लखनऊ द्वारा अटेंडेंस शीट प्राप्त कराने की तिथि – 19 नवंबर 2021

अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटो युक्त अटेडेंस शीट केंद्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराने की तिथि – 24 नवंबर 2021

डबल लॉक में रखने के लिए प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट जनपद मुख्यालय में भेजने की तिथि – 25 नवंबर 2021

यूपीटीईटी परीक्षा तिथि – 28 नवंबर

ओएमआर शीट के बंडल परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि – 30 नवंबर 2021

लिखित परीक्षा के बाद आंसर-की जारी होने की तिथि – 02 दिसंबर

आंसर-की पर ऑब्जेक्शन की अंतिम तिथि – 6 दिसंबर

आपत्ति पर विषय विशेषत्र की समिति गठित करके उसके निराकरण करने की तिथि – 22 दिसंबर

फाइनल आंसर-की जारी करने की तिथि – 24 दिसंबर

यूपीटीईटी रिजल्ट जारी करने की तिथि – 28 दिसंबर

यूपीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी होने थे लेकिन कुछ वजहों से इसमें देरी हुई। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी इन्हें updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: उम्मीदवार UPTET 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं

स्टेप 3 – UPTET पर क्लिक करें।

स्टेप  2: अब UPTET admit card link पर क्लिक करें।

स्टेप 3: कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां कैंडिडेट्स मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

स्टेप 4: उम्मीदवार की स्क्रीन पर उसका UPTET hall ticket 2021 होगा।

स्टेप 5: उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें।

यूपीटीईटी रिजल्ट 28 दिसम्बर को जारी होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से पांच बजे तक दूसरी पाली में जूनियर स्तर की परीक्षा होगी।

Exit mobile version