Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल जारी होगी UPTET की आंसर-की, इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

Sainik School Admission 2025 Answer Key

Sainik School Admission 2025 Answer Key

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की आंसर-की कल (27 जनवरी) आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आंसर-की जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थियों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों से एक फरवरी तक ऑनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी। यूपीटीईटी परीक्षा रविवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई थी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण का खौफ दरकिनार कर 18.22 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना कॅरियर संवारने के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, रविवार सुबह 10 से 12:30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2532 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए।

उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2:30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए। दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 (84.15) परीक्षा में शामिल हुए। कुल 3,43,067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

रेलवे बोर्ड ने रद्द की NTPC और Group D की परीक्षाएं, जानें वजह

यूपीटीईटी 2021 में अधिकांश प्रश्न पिछले सालों 2016, 2017 व 2018 की परीक्षा से थे। अभ्यर्थियों का दावा है कि 150 में से लगभग 130 प्रश्न रिपीट हुए। जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण के अधिकांश प्रश्न 2017 के पेपर से जबकि बाल विकास के प्रश्न 2016 के पेपर से पूछे गए थे।

Exit mobile version