Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन से शुरू होंगे UPTET के आवेदन, इस लिंक पर जारी हुआ नोटिफिकेशन

UPTET

UPTET

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 ( यूपीटीईटी – UP TET ) का नोटिफिकेशन आज जारी होगा। स्कूलों में शिक्षक बनना चाह रहे युवा updeled.gov.in पर जाकर इसे देख व डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके लिए आवेदन 7 अक्टूबर से लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क 26 अक्टूबर तक लिए जा सकेंगे। अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का आयोजन 28 नवम्बर को होगा। रिजल्ट 28 दिसम्बर को जारी होगा।

परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से पांच बजे तक दूसरी पाली में जूनियर स्तर की परीक्षा होगी। इस वर्ष अभ्यर्थी वर्ष की शुरुआत से ही टीईटी की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि पिछले वर्ष यह परीक्षा नहीं हुई थी।

चूंकि विधानसभा चुनाव होने के कारण इससे पहले एक भर्ती प्रस्तावित है लिहाजा लम्बे समय से अभ्यर्थी इसकी मांग कर रहे थे। टीईटी 2019 में 16. 56 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था।

खास तारीखें:

परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण होगा 2 नवम्बर तक।

प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे 17 नवम्बर को।

प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट जिला मुख्यालय भेजी जाएंगी 25 नवम्बर को।

परीक्षा होगी 28 नवम्बर को।

उत्तर माला जारी होगी दो दिसम्बर को।

ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त करने की आखिरी तारीख छह दिसम्बर।

उत्तराखंड विधानसभा में निकली बंपर भर्ती, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

विषय विशेषज्ञ आपत्तियों का निराकरण करेंगे 22 दिसम्बर तक।

संशोधित उत्तरमाला जारी होगी 24 दिसम्बर को।

परीक्षाफल घोषित होगा 28 दिसम्बर को।

प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया दिसम्बर में शुरू कर सकती है।

राजस्व परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही रिक्त पदों की अंतिम संख्या तय हो सकेगी। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51,112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया था और सरकार ने ट्वीट कर भर्ती का भी ऐलान किया था। वहीं इसी वर्ष जून में हुई पीएबी की बैठक में परिषदीय स्कूलों में 73711 पद रिक्त होने की जानकारी केन्द्र सरकार को दी गई है।

Exit mobile version