Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPTET पेपर लीक: सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 11 सदस्य गिरफ्तार

UPTET paper leak

UPTET paper leak

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के पेपर लीक मामले में जुटी एसटीएफ और एसओजी टीम ने औरैया में दबिश देकर साल्वर गैंग के सरगना समेत 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। उनके पास से भारी मात्रा में लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल, फोन सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर एसटीएफ, एसओजी और दीबियापुर की पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तलाशी पर चार लैपटॉप, दो डेस्कटाप, एक सीपीयू, एक एटीएम स्वाइप मशीन, 20 फर्जी आधार कार्ड, दो ओएमआर शीट, दो फर्जी एडमिट कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने जानकारी दी कि पवन पोरवाल जो नोएडा का निवासी है इस गिरोह का मुख्य सरगना है। डिजिटल भारत के नाम से मार्केटिंग कंपनी भी चलाता है। यह तीन वर्ष से इस गैंग को चला रहा है। बताया पवन अपने साथी हिमांशु कुमार, बृजेंद्र कुमार, शुभम सिंह निवासी दिबियापुर के अलावा अश्विनी कुमार, शिवम, वीरू, अमित राठौर के साथ मिलकर प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों से संपर्क कर दो से ढाई लाख रुपये में सौदा कर साल्वर बैठ आते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त गौतम निवासी हरदोई ने बताया कि वह वर्तमान में बीएड कर रहा है कई परीक्षा में सॉल्वड के रूप में बिठा चुके हैं। वह पेपर सॉल्व करने के 50 से एक लाख रुपये तक लेता था। जबकि अभियुक्त हिमांशु व बृजेंद्र एवं अभिषेक जिसकी दिबियापुर में अमर कैफे व कम्प्यूटर सेंटर की दुकान है। अभियुक्त सतीश जिसका दिबियापुर में ही विजिटिंग प्लास्टिक कार्ड बनाने की दुकान है से फर्जी आधार कार्ड बनवाने का कार्य करता था।

सरकार से वेतन मांगने पर मिली लाठियां, जानिए कहां हुआ हंगामा

गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय की दिबियापुर में ही फोटो स्टूडियो है जो सॉल्वर तथा अभ्यर्थी के फोटो मार्क का कार्य करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया मिले मोबाइल एवं बैंक अकाउंट डिटेल से विगत वर्षों में करीब 40 से 50 लाख का लेनदेन हुआ है जो इसी गैंग के संचालन से अर्जित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इस उपलब्धि हासिल करने के लिए 50 हजार का पुरस्कार दिया है।

ये अभियुक्त पकड़े गए

उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों में पवन कुमार पोरवाल पुत्र उमेश चंद्र पोरवाल निवासी झिझक जनपद कानपुर देहात, गौतम कुमार पुत्र रामकिशन निवासी हरदोई, बृजेंद्र पुत्र उमेश शंकर निवासी दिबियापुर, शुभम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी दिबियापुर, अक्षय यादव पुत्र सेवक लाल यादव निवासी दिबियापुर, हिमांशु कुमार पुत्र स्वर्गीय रणधीर कुमार निवासी दिबियापुर, अश्विनी सिंह पुत्र रामस्वरूप संखवार निवासी कानपुर देहात, वीरू सिंह पुत्र अरुण चंद प्रताप सिंह निवासी बिधूना, सतीश कुमार पुत्र अवधेश निवासी सुल्तानपुर इटावा, अमित राठौर पुत्र बालेश्वर निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात एवं अभिषेक कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी दुर्गा नगर दिबियापुर शामिल है।

Exit mobile version